Back

Department of Hindi

About the Department:

महाविद्यालय का हिन्‍दी विभाग स्नातक  स्तर पर सन १९५६ एवं स्नातकोत्तर  स्तर  पर १९६३ से कार्यरत है । विभाग शैक्षणिक उत्‍कृष्‍टता एवं अकादमिक गुणवत्‍ता की दृष्टि से अत्‍यन्‍त समृद्ध है, जो अपने साहित्यिक कार्यक्रमों, अकादमिक विशिष्टताओं, नवीनतम पुस्तकों तथा संदर्भ ग्रथों से सम्‍पन्‍न विभागीय पुस्तकालय एवं विद्वान संकाय सदस्यों के लिए जाना जाता है।

विभाग में अनुभवी, प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ शिक्षक हैं,जो यूजीसी मानदंडों के अनुरूप लोक सेवा आयोग के माध्यम से सरकार द्वारा चयनित हैं। विभाग के अध्‍ययनशील शिक्षकों द्वारा अकादमिक उन्‍नयन हेतु विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वित्‍त-पोषित अनेक अनुसंधान परियोजनाएं, अभिमुखीकरण एवं पुनश्चर्या जैसे पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किए गये हैं। कई महत्‍वपूर्ण पुस्‍तकों के लेखन के साथ ही विभाग के शिक्षकों के अनेक शोध-पत्र राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तरराष्‍ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

विभाग के मेधावी विद्यार्थी विक्रम विश्‍वविद्यालय की प्रावीण्‍य सूची में स्‍थान बनाने में सफल रहते हैं। सत्र  2021 की प्रावीण्‍य सूची में विभाग के चार विद्यार्थियों श्री यूसुफ शेख, कु. रानू, कु. महिमा खराड़ी एवं श्री शुभम पंवार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्‍थान प्राप्‍त किया है। इसी सत्र में श्री यूसुफ शेख ने विश्‍वविद्यायीन परीक्षा में सर्वोच्‍च अंक प्राप्‍त कर स्‍वर्ण पदक भी प्राप्‍त किया है।

 महाविद्यालय का हिन्‍दी विभाग विक्रम विश्‍वविद्यालय के शोध केन्‍द्र के रूप में भी प्रतिष्ठित है। विभाग के विद्वान शिक्षकों के निर्देशन में अनेक शोधार्थियों को पी-एच. डी. की उपाधि मिल चुकी है एवं वर्तमान में इस शोध केन्‍द्र पर 08 शोधार्थी शोधरत हैं। हिन्‍दी विभाग से उत्‍तीर्ण अनेक विद्यार्थी उच्‍च-शिक्षा, विद्यालयीन शिक्षा, प्रशासनिक क्षेत्रों एवं बैंकिंग क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हिन्‍दी विभाग विद्यार्थियों को ‘नागरिक पत्रकारिता’ जैसे सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में अध्‍ययन की सुविधा प्रदान करता है। विभाग द्वारा दो स्‍थानीय साहित्यिक-सांस्‍कृतिक संस्‍थाओं के साथ समझौता ज्ञापन(MoU) भी किए गये हैं।

Faculty Members

Name

PhotographDesignationHighest QualificationMobile No.E- Mail

View Details

Dr. C. L. SharmaProfessor

&

Head of the Department

Ph. D.9826768561clsharma.rtm@gmail.com

Dr. Archana Bhatt

Associate ProfessorPh.D.9424808768

archanabhattsaxena@gmail.com

Dr. Lalita Lodha

Assistant ProfessorPh. D.8319063348

dr.lalitalodha@mp.gov.in

Dr Devki Yadav

Guest FacultyPh. D.9977003134

devkirtm@gmail.com

Mahendra Chouhan

Guest FacultyNET8435362944

mahendrachouhan568@gmail.com