Department of Geography
About the Department: महाविद्यालय में भूगोल विषय का अध्यापन 1963 में स्नातक स्तर तथा 1968 में स्नातकोत्तर स्तर पर अध्यापन प्रारंभ हुआ। वर्तमान में विभाग शोध केन्द्र भी है। अब तक यहां से 9 छात्र पी.एचडी. उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। विभाग में पूर्ण शिक्षित एवं अनुभवी प्राध्यापक कार्यरत है। भूगोल विभाग में संसाधन संपन्न प्रयोगशाला है तथा यहाँ का विभागीय पुस्कालय, भूगोल के विविध पक्षों से सम्बंधित पुस्तकों से समृद्ध हैं।